यति नरसिंहानन्द की निकली हेकड़ी CM योगी से लगाई गुहार कहा मुझे नजरबंदी से मुक्ति दिलाओ देखें vedio…

जैसे कि आपको पता है कि जहरीले बाबा यति नरसिंहआनंद पिछले 22 दिन से लापता थे इनके खिलाफ कई सारे मुकदमे दर्ज हुए थे और देश भर में विरोध प्रदर्शन हुआ था जब ने जब से लेकर अब तक पुलिस ने इनको नजर बंद किया हुआ था अब इन्होंने कल एक वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाइए के मुझे नजरबंद किया हुआ है और इससे मुक्ति कराया जाए और मुझे सबूत इकट्ठा करना है लेकिन अब देखना यह है कि इस जहरीले महंत को यूपी सरकार छोड़ती है या नहीं क्योंकि कल की वीडियो में भी इसके बयान बहुत अच्छे नहीं हैं इसकी मानसिकता का पता इसकी हर वीडियो से लगी जाता है सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी इसने उल्टे सीधे बयान दिए थे अब उन्हीं के सामने ये गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है सरकार को चाहिए कि कानून व्यवस्था और देश-विदेश की अमन शांति को देखते हुए इस तरह के विवादित बाबा को सार्वजनिक जीवन में आने से रोका जाए और या फिर कानूनी तौर पर उसको गलत बयान बाज़ी करने से रोका जाए

Share
Now