पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना येलो अलर्ट जारी….

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि, मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वही सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

वही बीते दिन बदरीनाथ और केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी।

Share
Now