भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी,प्रदेश भर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद …

प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार (25-26 जुलाई) को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश भर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बुधवार को ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। तो वही भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।

वही बारिश के चलते प्रदेश में दो प्रमुख हाईवे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान खिसकने से ध्वस्त है। इसके अलावा प्रदेशभर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद हैं।

Share
Now