लड़की के पेट से निकाली दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट सिस्ट! डॉक्टरों का दावा…..

रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में मिर्जापुर निवासी 19 वर्षीय लविशा रंजन के पेट से 28.3 सेमी लंबी, 24.4 सेमी चौड़ी व 12 सेमी गहरी डिम्बग्रंथि एंडोमेट्रियोमा (चॉकलेट सिस्ट) निकाली गई। 27 जनवरी 2024 को परिजन लड़की को रेलवे के केंद्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जिसके पेट में दर्द और सूजन थी। सांस लेने व नित्य क्रिया करने में समस्या हो रही थी।

अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन के बाद चॉकलेट सिस्ट पता चला। ऑपरेशन में करीब तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान लड़की के पेट से पांच लीटर से अधिक चॉकलेट ब्राउन तरल पदार्थ निकाला गया। अब पूरी तरह से ठीक है। चिकित्सकों का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट सिस्ट है। इससे पहले 1997 में जापान के चिकित्सक इशिकावा और टैगा ने 33 वर्षीय महिला के पेट से 25 सेमी लंबी, 18 सेमी चौड़ी और 12 सेमी गहरी सिस्ट निकाली थी।

Share
Now