देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के सिर चढ़कर बोल रहा था। लगातार 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल मैच में पहुंची तो ऐसा लगा वह अपना परचम लहराएगी और विश्व कप विजेता बनेगी, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया हारी वैसे ही करोड़ों दिल भी टूट गए।
आपको बता दें एक मासूम ऐसा भी था, जिसने हार को इस कदर अपने दिल से लगाया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीम इंडिया की हार के निराश होकर एक मासूम इतना रोया कि उसकी सांस अटक गई। तीन दिन के इलाज के बाद अब मासूम की हालत सुधार है।
य़ह बच्चा तिसरी कक्षा में पढ़ने वाला जैन खान विराट कोहली का फैन है। उसने वर्ल्ड कप का कोई मैच ऐसा नहीं है जो न देखा हो। उसके पिता बताते है वसीम अहमद की मानें तो पिछले 10 मैचों में लगातार जीत के बाद वह इतना खुश था कि उसने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी।
वह काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और कई घंटों तक रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।