World AIDS Day: देश में हर दिन 115 लोगों की जान ले रहा एड्स! जाने क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस….

आज विश्व एड्स दिवस है. इस दिन को मनाने का मकसद है लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना. एड्स HIV यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस से होता है. ये वायरस चार दशकों से हमारे बीच है, लेकिन आज भी इसका ठोस इलाज नहीं है. ये वायरस इम्युन सिस्टम इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरी बीमारियों को झेल नहीं पाता.

साल के आखिरी महीने का पहला दिन. यानी 1 दिसंबर. यानी विश्व एड्स दिवस. ये दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स को लेकर जागरूक किया जा सके. 

एड्स का कारण है एचआईवी या ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस. ये वायरस शरीर के इम्युन सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के काबिल नहीं बचता.

HIV ऐसा वायरस है, जिसका समय पर अगर इलाज नहीं किया गया तो ये आगे चलकर AIDS की बीमारी बन जाता है. इसका अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं है, लेकिन कुछ दवाओं के सहारे वायरल लोड को कम किया जा सकता है, जिससे शरीर का इम्युन सिस्टम मजबूत बना रहता है.

Share
Now