रिपोर्ट:- हमजा राव
दक्षिण-मध्य रेलवे के चीफ़ पीआरओ ने इस बात की पुष्टि की है कि अब तक 16 मज़दूरों की मौक़े पर मौत हुई है और पाँच लोगों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि सभी मज़दूर पटरी पर सो रहे थे.
औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सभी मज़दूर औरंगाबाद के पास जालना की एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग भुसावल की तरफ़ जा रहे थे. उन्हें बताया गया था कि यहां से ट्रेन मिल जाएगी।
दुर्घटना औरंगाबाद के कर्माड स्टेशन के पास हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ”महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना में लोगों मौत बहुत ही दुखद है. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है. उनकी नज़र पूरे मामले पर बनी हुई है. सभी संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.”