वर्क किंग संजय मित्तल एकता मिशन के संरक्षक नियुक्त

दीपक गुप्ता ब्यूरो देहरादून।

वर्क किंग श्री संजय मित्तल जी को एकता मिशन का संरक्षक नियुक्त किया गया हैं। एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व महामंत्री संजय मलिक ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए इसकी घोषणा की।

इस अवसर पर एकता मिशन के चेयरमैन अनूप जलोटा, मुख्य संरक्षक स्वामी बुद्धिराजा, संजय महिंद्रु (बम्पी), सुनील ऐलावादी, डॉ. आर.एन. कालरा, संरक्षक मुकेश कपूर, विकास नागपाल, उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, जतिन चावला, जतिन कपूर, सचिन चोना, अनिल जैन, दलीप सोनी, राजन शर्मा, प्रदीप जैन, मंत्री रोहित कामरा, राम अवतार, ऋृषभ त्यागी, संजय शर्मा, अमर अग्रवाल, राहुल सूरी, मीडिया प्रभारी राज मदान सदस्य दीपक माहना, आयुष शर्मा, अभिनव सिंह, विशाल भाटिया, कार्तिक हसिजा, ने शुभकामनाएं दीं।

डॉ. पवन मोंगा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है। एकता मिशन के सभी पदाधिकारियों ने इस मौके पर शुभकामनाएं दी। इससे एकता मिशन और मजबूत व शक्तिशाली बनेगी।

Share
Now