थाने में तैनात महिला सिपाही को सीने में मारी गोली- फिर पुलिसकर्मी ने खुद को किया शूट….

  • अमरोहा ज‍िले के थाना आदमपुर क्षेत्र से संबद्ध डायल-112 में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने ज‍िले केे एक थानेे में तैनात मह‍िला सिपाही के सीने में गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
  • महिला सिपाही गजरौला के अवंतिका नगर में किराए के मकान में रह रही थी।
  • वहीं मनोज ने वारदात को अंजाम दिया।
  • लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया है।
  • मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। 

अमरोहा से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ जिले की गजरौला थाने में तैनात महिला सिपाही को गोली मारकर आदमपुर थाने में तैनात सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली है. घायल दोनों सिपाहियों को तत्काल मुरादाबाद के अस्पताल ले जाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला सिपाही जिले के गजरौला थाणे में तैनात है जबकि सिपाही जिले के ही आदमपुर थाने में तैनात है. सिपाही मनोज कुमार ने महिला सिपाही मेघा को गोली मरकर घायल कर दिया है.

दोनों को मुरादाबाद के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।.

Share
Now