महाकुंभ 2025 जबसे शुरू हुआ है तबसे खासी सुर्खियां बटोर रहा है ,चाहे वो किसी राजनेता का बयान हो या महाकुंभ में सुर्खियां बटोर रहे बाबा हो। पुरा मामला मुरादाबाद का बताया जा रहा है जहाँ गंगा और हिंदू धर्म को लेकर महिला ने दिया विवादित बयान महिला साफ साफ ये कहती नजर आ रही है की महाकुम्भ में सिर्फ वो लोग जाते है जिन्हे अपने पाप धोने हो ,साथ ही वो धर्म पर भी विवादित बयान देने से गुरेज नहीं कर रही थी , ऐसे ही हिन्दू कलंक है अपने धर्म पर. विवादित बयान देने वाली महिला का नाम निर्देश कुमारी बताया जा रहा है ,महिला का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही है महिला,पुलिस ने मझोला थाने में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
गंगा और कुंभ को लेकर महिला ने आपत्तिजनक वीडियो किया जारी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज देखें vedio….
