महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और मशहूर रेसलर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार! दिल्ली पुलिस ने बरामद की…..

दरअसल, दिल्ली पुलिस को रोहतक में दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल मिली थी। रोहतक पुलिस ने SI के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

सब इंस्पेक्टर नैना हरियाणा केसरी हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है। खेल कोटे से नैना का सिलेक्शन साल 2022 में राजस्थान पुलिस में हुआ था।

सुताना (पानीपत) की रहने वाली नैना अभी पांचवीं बटालियन आरएसी कैम्प में तैनात है।

दरअसल, गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में फरार बोहर (हरियाणा) निवासी सुमित नांदल की तलाश में SI नैना के फ्लैट पर दबिश दी थी।

पिस्टल में नहीं थी बुलेट
पुलिस को देखते ही SI नैना ने फ्लैट की खिड़की से दो पिस्टल नीचे फेंक दी। फ्लैट की तलाशी में सुमित नांदल नहीं मिला। पुलिस ने फेंकी हुई दोनों पिस्टल जब्त कर ली है। दोनों पिस्टल खाली थी। नैना से दोनों का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सकी। अवैध हथियार रखने के चलते सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में SI नैना के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल हिरासत में लेकर नैना से पूछताछ की जा रही है।

लोकेशन मिलने पर फ्लैट पर दी दबिश
राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना साल 2018 से रोहतक में रहकर कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने सनसिटी हाइट्स में किराए पर फ्लैट ले रखा है। दिल्ली की मोहन गार्डन थाने की पुलिस किडनैपिंग केस में वांटेड सुमित नांदल की तलाश में रोहतक आई थी।

नांदल की मिली लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने रोहतक की स्थानीय सिटी थाना पुलिस के साथ सनसिटी हाइट्स स्थित नैना के फ्लैट पर दबिश दी थी। अवैध पिस्तौल मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर नैना को हिरासत में लिया।

Share
Now