दहेज न देने पर महिला कांस्टेबल की जमकर पिटाई, सीआरपीएफ में तैनात हैं आरोपी पति……

संभल के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला सिपाही ने सीआरपीएफ में तैनात बिजनौर निवासी अपने पति के खिलाफ दहेज न दिए जाने को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक दफ्तर संभल में तैनात महिला सिपाही की शादी तीन साल पहले बिजनौर की शहर कोतवाली निवासी सीआरपीएफ में तैनात सिपाही सौरभ के साथ हुई थी। महिला सिपाही के परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार उस समय दान दहेज दिया था। आरोप है कि सीआरपीएफ में सिपाही पद पर तैनात पति सौरभ तथा उसके परिजन दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही महिला सिपाही का शोषण करते थे। दहेज के कारण उसका मानसिक उत्पीड़न करते रहे। जब महिला सिपाही ने अपनी परिवार तथा अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सीआरपीएफ के जवान के परिजनों द्वारा दी गई डिमांड के अनुसार दहेज देने से मना कर दिया तो वह महिला सिपाही को यह धमकी देने लगे कि वह अगर इतना दहेज नहीं देगी तो वह शादी तोड़ देंगे।

आरोप है कि चार दिन पहले 12 दिसंबर को सीआरपीएफ में सिपाही पति सौरभ संभल जिले के बहजोई में किराए के मकान में रह रही महिला कांस्टेबल पत्नी के घर पहुंच गया और दहेज की मांग करने लगा। महिला कांस्टेबल ने दहेज की मांग पूरी होने से मना कर दिया तो सीआरपीएफ के जवान पति सौरभ ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर मारपीट की। इसको लेकर 15 दिसंबर को महिला कांस्टेबल ने बहजोई थाने में पति सौरभ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट करने की तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कोतवाल विकास सक्सेना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दफ्तर में तैनात महिला कांस्टेबल की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now