March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Tech कंपनी की महिला CEO को जॉगिंग करते हुए कार ने रौंदा! दर्दनाक मौत…..

मुंबई में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से एक 42 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला जॉगिंग कर रही थी और माना जा रहा है कि उसे पीछे से कार ने आकर रौंदा है. यह घटना वर्ली-बांद्रा सीलिंक से कुछ मीटर की दूरी पर वर्ली सीफेस पर वर्ली डेयरी के पास सुबह 6:30 बजे हुई. मृतक महिला दादर-माटुंगा इलाके की रहने वाली है.

मेडिकल परीक्षण के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कथित रूप से ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खो दिया और पीड़िता को नीचे गिराने के बाद डिवाइडर से जा टकराया. कार की हालत भी बदतर है. सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार कार की ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ीं. महिला को नायर अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हालांकि पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपी शराब के नशे में नहीं था. मामले में आगे की जांच चल रही है. घटना के समय जो ड्राइवर तेज गति से चल रहा था, उसे मामूली चोटें आई हैं. एक 23 वर्षीय ड्राइवर सुमेर मर्चेंट ताड़देव निवासी है और पीड़िता की पहचान राजलक्ष्मी राम कृष्णन के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर वर्ली पुलिस को सौंप दिया. राजलक्ष्मी एक टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ थीं. वह एक फिटनेस फ्रीक थीं और शिवाजी पार्क से जॉगर्स ग्रुप का हिस्सा थीं. ड्राइवर के बल्ड सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और उस पर लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मर्चेंट को दादर के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Share
Now