- UP में फेज वाइज खुलेगा लॉकडाउन,
- केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है,
- 24 घंटे में होगा फैसला
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। एक जून से राज्य में फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रहने की संभावना है। इस पर अगले 24 घंटे में सरकार अंतिम मुहर लगाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी।
कोरोना के मामलों में 82% से ज्यादा की कमी
करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 1% रह गई है।
किन गतिविधियों में छूट मिल सकती है?
शादी का सामान बेचने वालों को।
गारमेंट्स की दुकानों को।
किराना, सब्जी व फल दुकानों को।
कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े कामों को।
50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को।
इन गतिविधियों पर रोक बरकरार रह सकती है
शॉपिंग मॉल
फिल्म थिएटर
सैलून
कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें
सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम