और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वित्त मंत्री निर्मला के इस बयान ने ..

अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर सकती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ताजा बयान सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वहीं उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस की करनी करार दिया है।

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लंबे समय बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया है। कहा कि सरकार दामों में कमी नहीं कर सकती क्योंकि उसे ऑयल बांड्स की देनदारी देनी पड़ रही है।

कांग्रेस ने इस परंपरा को शुरू की थी, जिसका खामियाजा आज मोदी सरकार को उठाना पड़ रहा है। आगे कहा कि सरकार देनदारी से त्रस्त है। इसकी वजह से नुकसान हो रहा है।

सीतारमण ने कहा कि आयल बॉड का बोझ नहीं होता तो वह ईंधनों पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती।

पिछली सरकार ने आयल बॉड जारी कर हमारा काम मुश्किल कर दिया।

बता दें कि देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से पार हो गए ​हैं। मध्यप्रदेश के दो तीन ऐसे शहर है जहां पेट्रोल के दाम 112 रुपए से ज्यादा है।

Share
Now