पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज आखिर क्यों सड़क पर चने बेचते हुए आ रहा है नजर जाने…

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह सड़क पर चना बेचते नजर आ रहे हैं। वहाब द्वारा शेयर इस वीडियो पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रियाज ने मजाक के तौर पर वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। हालांकि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं।

वहाब रियाज ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज के लिए आपका चनो वाला चा-चा! अपना ऑर्डर भेजिए ”क्या बनाना और कितने का बनाना है”

अहमद शहजाद ने भी बिना देरी किए इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ”वहाब अंकल अली भी थोड़ा खाना चाहता है।”

वहाब रियाज ने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम टेस्ट में 83, वनडे में 120 और इंटरनेशनल टी20 में 34 विकेट हैं। उन्होंने अपने करियर में 1000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। वनडे में उनके नाम तीन अर्धशतक हैं। हालांकि पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच नवंबर-दिसंबर 2020 में खेला था। उन्होंने 2018 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

Share
Now