अंजलि को क्यों छोड़कर भागी सहेली !उस दर्दनाक रात की खौफनाक दास्तान का सहेली ने किया खुलासा….

पुलिस के मुताबिक, मृतका की सहेली जांच में सहयोग कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि उस रात क्या क्या हुआ था? अंजलि की दोस्त के मुताबिक कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया.

दिल्ली के कंझावाला हॉरर केस में जांच कर रही पुलिस ने मृतका अंजलि सिंह की सहेली के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई, तो मृतका कार की तरफ गिरी. जबकि उसकी दोस्त दूसरी तरफ गिरी. इसलिए सहेली को एक्सीडेंट के दौरान ज्यादा चोटें नहीं आईं. एक्सीडेंट के बाद सहेली अपने घर चली गई. सहेली ने पुलिस को बताया कि वह एक्सीडेंट के बाद काफी डर गई थी, इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया और वह अपने घर चली गई.

दरअसल, दिल्ली पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी, तो वह उस होटल में पहुंची जहां से अंजलि एक्सीडेंट से पहले निकली थी. पुलिस को होटल में रजिस्टर्ड मिला, जिसमें मृतका के साथ साथ उसके दोस्त का नाम भी लिखा था. पुलिस ने जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई तो सीडीआर की लोकेशन और सीसीटीवी की फुटेज से साफ हुआ कि इस रात लड़की साथ उसकी दोस्त मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया.

जांच में सहयोग कर रही दोस्त- पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मृतका की सहेली जांच में सहयोग कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि उस रात क्या क्या हुआ था? अंजलि की दोस्त के मुताबिक कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया. मृतका की दोस्त ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी. जबकि आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई.

Share
Now