सासुमां के जन्मदिन पर क्यों नाराज़ हुई प्रियंका चोपड़ा ..

प्रियंका चोपड़ा जोनस की सासू मां और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा एक ही दिन अपना जन्मदिन शेयर करते हैं. ऐसे में इन दोनों के लिए प्रियंका ने बेहद स्पेशल पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में जहां उन्होंने अपने भाई सिद्धार्थ संग बचपन की तस्वीर शेयर की है, तो वहीं सासू मां डेनिस जोनस संग थ्रोबैक तस्वीर लगाना नहीं भूलती !

प्रियंका अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को लेकर खासी प्रोटेक्टिव रही हैं. पापा की मौत के बाद प्रियंका ही सिद्धार्थ का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रही हैं !

ऐसे में अपने भाई सिद्धार्थ संग बचपन की तस्वीर शेयर कर प्रियंका लिखती हैं, ‘जन्मदिन मुबारक को सिद..ढेर सारा प्यार.. काश मैं वहां होती और हम मिलकर तुम्हारा जन्मदिन सेलिब्रेट कर पाते. तुम्हें ढेर सारी खुशी और प्यार मिले !

मुबारक हो, मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरी जिंदगी में हैं. आज के दिन ढेर सारा प्यार और खुशियां भेज रही हूं. बहुत मिस कर रही हूं. साथ ही प्रियंका इसकी भी शिकायत !हैं कि उनकी और सासू मां की ज्यादा तस्वीरें नहीं हैं. ऐसे में उन्हें साथ में और भी तस्वीरें खिंचवाने की जरूरत है.

Share
Now