बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गुजरात के वडोदरा जिले में पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 26 वर्षीय मयंक पांड्या मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। मयंक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि मुंबई पुलिस ने उसे नोटिस जारी कर कहा है कि जब भी जरूरत होगी, वह उनके सामने पेश होगा।
वही सलमान खान को धमकी भरा संदेश रविवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर आया था, जिसमें उनकी कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर हमला करने की बात कही गई थी। इसके बाद वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। जांच में पता चला कि धमकी भरा संदेश वडोदरा के वाघोडिया तालुका से आया था।
गौरतलब है कि सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिल चुकी हैं। बिश्नोई समुदाय ने उन्हें काले हिरण की कथित हत्या के लिए माफी मांगने की चेतावनी दी थी। इन धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने खान को वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की है। पिछले साल नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह की एक साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसमें वे सलमान खान को पनवेल में उनके फार्महाउस पर मारने की योजना बना रहे थे।
रिपोर्ट:- कनक चौहान