बगहा 02 प्रमुख उप प्रमुख ने अस्पताल का भी निरीक्षण करने के क्रम जमकर डांट फटकार लगाते हुए पीएचसी संदीप कुमार राव को अस्पताल परिसर में गंदगी एवम साफ़ सफाई व्यवस्था कुछ नहीं देखा गया।
अतिरिक्त उपस्वास्थ केंद्र बाल्मिकी नगर सिर्फ़ एक दिखावा ही है और व्यवस्था के नाम पर टाय टाय फीस है और सरकारी रुपयों का बंदर बांट कर रहे है तभी तो प्रमुख ने अस्पताल परिसर को बारीकी से निरीक्षण किया गया, पीएसी प्रभारी संदीप कुमार राव अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है। पीएसी प्रभारी डॉ संदीप कुमार राव को कई अहम बिंदु पर जैसे अस्पताल के कई रूम में पेड़ पौधे उग जाने से कभी भी कोई घटना घट सकता। इस पर लापरवाही बरती गई है। इसके लिए उनके द्वारा संबंधित कर्मचारियों को फटकार भी लगाया गया। मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यश एवम पूर्व बीडीसी तेज़ प्रताप कुमार, जगदीश खतईत के साथ ही कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण करते हुए जमकर फटकार लगाया_बगहा प्रमुख ने….
