Elon Musk अब कौन-सी कंपनी खरीदेंगे? Cola-cola या McDonald, बताया अपना ये प्लान…

ट्विटर खरीदने के बाद अब एलॉन मस्क कौन-सी कंपनी खरीद सकते हैं? वैसे इस सवाल का जवाब तो मस्क के पास ही होगा, लेकिन उनके लेटेस्ट ट्वीट्स अगले टारगेट की ओर इशारा कर रहे हैं. आइए जानते हैं एलॉन मस्क अब किस कंपनी को खरीदने वाले हैं.

टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने की डील कर ली है. जल्द ही इस डील को पूरा कर लिया जाएगा और फिर ट्विटर का मालिकाना हक एलॉन मस्क को मिल जाएगा. एक महीने से भी कम वक्त में हुई इस डील के बाद अब लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि मस्क आगे किस कंपनी को खरीदेंगे.

वैसे यह तो मस्क ही जानते हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा? लेकिन गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर कोका-कोला और McDonald को लेकर कुछ कहा है, जो बेहद दिलचस्प हैं. आइए जातने हैं क्या है मस्क का नया प्लान?  

क्या है Elon Musk का नया प्लान?

दरअसल, 28 अप्रैल की सुबह (भारतीय समयानुसार) एलॉन मस्क ने ट्वीट किया कि अब वह Coca-Cola खरीदने वाले हैं. उन्होंने लिखा,’अगला मैं कोका-कोला को खरीद रहा हूं ताकि कोकीन वापस डाली जा सके.’

मस्क के इस ट्वीट के पीछे क्या वजह है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनके अलगे कुछ ट्वीट से आप कुछ बातों का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. 

Share
Now