गाजियाबाद एक बार सांप्रदायिक घटना को लेकर चर्चा में इस बार शहर की क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में उर्दू टीचर से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है इस मामले में सबको हैरान कर रख दिया है उर्दू शिक्षक मंगलवार को पंचशील एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति मनोज ने कथित तौर पर गाली दी परेशान किया और साथ ही उर्दू शिक्षक आलमगीर को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया गया
बात इतनी बढ़ गई के आखिरकार उनको लिफ्ट से उतरने के लिए कहा गया मामला बढ़ते देख उर्दू शिक्षाक आलमगीर वापस आ गया और सीधे थाने पहुंचे उसने पुलिस को सूचना दे पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गलत तरीके से और जानबूझकर अपमान करने सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं आपको बता दें कि मनोज कुमार एक बिजनेसमैन है आगे मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि जब मनोज कुमार ने उन्हें पंचशील वेलिंगटन के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट का इंतजार करते देखा तो उन्होंने बिना किसी बात के उन पर हमला कर दिया है पहले मुझे मनोज कुमार घूरते रहे और पूछा कि तू कहां जा रहा है जब आलमगीर ने बताया कि वह 16वीं मंजिल पर एक फ्लैट में उर्दू पढ़ते हैं तो इसको सुनकर वह बड़ा के और कहने लगे कि यहां मुस्लिम कब से आने लगे फिर कहा की जय श्री राम बोल कर दिखाओ आलमगीर ने इस सारी घटना को नजर अंदाज करने की कोशिश भी की पर मनोज कुमार लगातार उनका पीछा करता रहा आलमगीर ने आरोप लगाए के अगर मैं वापस ना आता तो शायद वह मुझे मार देते हैं अब पुलिस ने उठा आरोपी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है
मुस्लिम टीचर के जय श्री राम ना बोलने पर बदतमीजी पढ़ाने से रोका टीचर ने कराई FIR पुलिस ने आरोपी मनोज को किया….
