देहरादून में जब से DM सविन बंसल ने चार्ज संभाला है तब से हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसमें जनता को एहसास होता है कि अभी उनकी सुनने वाला कोई है आज भी डीएम ने ऐसा ही एक नया काम किया और देहरादून के शहर के कई सारे शराब के ठेकों पर एक साथ छापेमारी की जिसमें कई एडीएम एसडीएम को छापेमारी के लिए टास्क दिया गया और खुद भी DM ओल्ड मसूरी रोड स्थित एक ठेके पर पहुंचे और आम ग्राहक की तरह वहां पर शराब की बोतल खरीदी खुद DM को भी 660 वाली बोतल 680 में दी गई यानी डीएम साहब भी खुद ओवर रेटिंग का शिकार हो गए यह देहरादून के ठेकों की हालत हैऔर भी कई तरह की खामियां पाई गई है ओवर रेटिंग के साथ-साथ लिस्ट हेल्पलाइन नंबर आदि भी सही से नहीं लिखे गए थे जिला अधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि सेल्समैन का व्यवहार भी ग्राहकों के साथ बहुत गंदा होता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाकर संबंधित ठेके पर ₹50000 का अर्थ दंड लगाया।
इस कार्येवाही से शराब के ठेकों में हड़कंप मचा हुआ है…
जब DM देहरादून में खुद लाइन में लगकर ठेके से खरीदी शराब….
