WhatsApp चैटिंग में आएगा दोगुना मजा, जल्द आएगा ये मजेदार फीचर्स.. जानें

फेसबुक का सहयोगी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में कई मजेदार फीचर्स लेकर आ रहा है. इन फीचर्स के रोलआउट होने के बाद वॉट्एसेप पर चैटिंग करने में ज्यादा मजा आएगा. आपको बता दें इससे पहले वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए Disappearing Messages और डार्क मोड जैसे फीचर्स लेकर आया था. जिसको यूजर्स ने काफी पसंद किया हैं. आइए जानते है वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कौन से नए फीचर्स लेकर आने वाला है

 WhatsApp फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Android के 2.20.207.2 बीटा वर्जन में वीडियो को म्यूट करने की क्षमता वाला फीचर देखा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ वीडियो शेयर या फिर स्टेटस पर वीडियो लगाने से पहले इसे म्यूट कर सकते हैं. फिलहाल ये नया फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है.

वॉट्सऐप अपने पुराने फीचर ऑर्काइव चैट्स का नाम बदलकर रीड लेटर रखने जा रहा है. इस फीचर के ऐनेबल होने के बाद चुनिंदा कॉन्टैक्ट के नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे यानी चुनिंदा चैट्स को आर्काइव करने की सुविधा देगा. एडिट का भी ऑप्शन यूजर्स को दिया जाएगा, इसके तहत उन चैट्स को चुनाव कर सकते हैं जिन्हें एक-साथ अनअर्काइव करना चाहते हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार इस फीचर को ऐनेबल या फिर डिसेबल कर सकेंगे.

Share
Now