यह कैसा सिस्टम : राम रहीम चौथी बार पैरोल लेकर हनीप्रीत और परिवार संग आया फिर बाहर! बरनावा आश्रम पहुंचकर……

रोहतक की सुनारिया जेल से चौथी बार 30 दिन का पैरोल लेकर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम गुरुवार को बरनावा आश्रम पहुंच गया है। उसके साथ हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आए हैं।

दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख को रोहतक की सुनारिया जेल से हरियाणा पुलिस सुरक्षा में लेकर चली। जनपद में आने पर बागपत पुलिस प्रशाशन ने उसे सुरक्षा दी। डेरे के मुख्य द्वार पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

राम रहीम की चार गाड़ियों को सुरक्षा में लेकर सीओ बागपत विजय चौधरी थाना प्रभारी बिनौली एनएस सिरोही व हरियाणा पुलिस आश्रम बरनावा में शाम 6 बजकर 30 मिंट पर पहुची इन चारों गाड़ियों में एक गाड़ी में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम था

Share
Now