यह कैसा गुजरात मॉडल छात्र को 200 में से 212 नंबर देकर किया पास मार्कशीट वायरल….

गुजरात के दाहोद जिले में एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा को जब रिजल्ट कार्ड मिला तो वो हैरान रह गई. चौथी कक्षा की छात्रा को दो विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दिए गए थे. स्कूल की इस गलती ने शिक्षा प्रणाली को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को स्कूल की ओर से जब मार्कशीट मिली तो दो विषयों के नंबर देखकर वो हैरान रह गई क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे. वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे. स्कूल की बच्ची का ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share
Now