कैसा अनुशासन? ARTO ने दरोगा की सरेआम की पिटाई! Video वायरल DM ने दिए….

उत्तराखंड में आज प्रशासन एक अनुशासन रूप देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

आपको बता दे एक अधिकारी के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में जो अधिकारी है वह एआरटीओ प्रशासन बताए जा रहे हैं। जो कि दफ्तर में ही कर्मचारी की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि​ सिपाही के फोन न उठाने पर एआरटीओ ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

मिली जानकारी के मुताबिक एआरटीओ ने किसी काम से अपने सिपाही को फोन किया था। सिपाही ने फोन नहीं उठाया तो एआरटीओ दफ्तर से बाहर आये और सीनियर सिपाही से हाथापाई करने लगे।

एआरटीओ यहीं नहीं रुका और सिपाही के साथ मारपीट करने लगा। सिपाही को नीचे गिराकर पीटने लगे।

साथ ही गाली गलौज और बुरा बर्ताव भी किया। वायरल वीडियो में सिपाही अपनी तबीयत ठीक न होने तथा एआरटीओ को बॉस होने की याद दिलाते रहे, लेकिन एआरटीओ एक न माने।

वहीं बीते दिनों सोशल मीडिया में उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा का भी फोटो जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें रूद्रप्रयाग जिले के थाना गुप्तकाशी में डीएसपी थाने में निरीक्षण के दोरान फिटनेस के नाम पर दरोगा से पुशअप लगवाने लगे।

Share
Now