अधिवक्ता के निधन पर शोक की लहर

रिपोर्ट-चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/बखरी व्यवहार न्यायालय के बखरी/बेगूसराय/अधिवक्ता रामशरण राय उर्फ मिंटू के असामयिक निधन की खबर मिलते ही बखरी के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले की शनिवार की दोपहर बखरी कोर्ट से न्यायिक कार्य निष्पादित कर अधिवक्ता वापस बेगूसराय जा रहे थे, रास्ते में खम्हार ढाला के समीप बाइक के आमने-सामने की टक्कर में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के द्वारा उन्हें निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां उनकी मृत्यु देर रात हो गई। निधन की खबर मिलने के बाद अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार,गौरव कुमार, राम प्रवेश वर्मा,मधुसूदन महतो,सुरेंद्र केशरी, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह,विकास वर्मा,एपीओ अजय कुमार गुप्ता, शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, मयंक श्रीवास्तव आदि ने दुख व्यक्त किया।

Share
Now