पेरिस ओलंपिक में रात में कड़े मुकाबले में भले ही भारत के नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल से चूक गए हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय का दिल जीत है । साथ ही उन की माता का बयान भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे लिए सिल्वर ही गोल्ड मेडल है और पाकिस्तान के गोल्ड मेडललिस्ट अरशद नदीम को जीतने पर मुबारकबाद की है और कहां है कि वह भी हमारा बेटा है इस खबर से यह भी साबित होता है कि अगर राजनीति को निकालना तो भारत और पाकिस्तान दोनों की जनता आपस में एक दूसरे के लिए कैसा भाव रखती है यह इस बयान से पता लगता है देखें क्या बोली नीरज चोपड़ा की माता….
पाक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा की मां का vedio virul देखें क्या बोली…..
