बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंबारी निवासी भरोसी महतो के पुत्र रामजस महतो, झरी सदा के पुत्र सीताराम सदा एवं नागो सदा के विरुद्ध वर्ष 2007 में शंकर महतो के द्वारा नालसी वाद दायर किया गया था। वाद में उचित पैरवी नहीं करने के कारण न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।