फरिश्ता बने वारिस खान ने बचाई 07 लोगों की जान मुख्यमंत्री ने वारिस को फोन कर दी शाबाश 01 लाख इनाम का भी ऐलान …

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिर से साबित कर दिया है कि मानवता का कोई धर्म नहीं होता देश में भले ही लोग कितनी सांप्रदायिकता फैलाएं लेकिन इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और यह घटना उनके मुंह पर तमाचा है मध्य प्रदेश की शिवपुरी के जगदीश शर्मा का परिवार जिसमे 07 लोग शामिल थे डॉक्टर को दिखाने के लिए भोपाल जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी ब्यावर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई जिसमें सात लोग थे और गाड़ी लॉक हो गई पास से जा रहे वारिस खान ने अपनी साहस और हिम्मत का परिचय देते हुए नदी में कूद गाड़ी को पहले तो कांच के शीशे तोड़े फिर सभी को सुरक्षित निकालकर सब की जान बचाई वारिस खान के इस काम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ट्विटर पर भी वारिस खान की तारीफ करते हुए लिखा है की 7 लोगों की जान और हिम्मत वाले इस को बहुत-बहुत बधाई और साथ ही वारिस खान को ₹100000 के इनाम देने की भी घोषणा की है
इससे साबित होता है कि अभी भी मानवता सबसे बड़ा धर्म है और हमें एक दूसरे की दर्द और तकलीफ समझते हुए हमेशा साथ देना चाहिए वारिस खान का यह बड़ा कारनामा हमेशा याद रखा जाएगा

Share
Now