मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
मंझौल/बेगूसराय/मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान में आशा दीदियों ने सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ लोगों के बीच जागरूक करने का काम किया लोगों से मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार की बात कही है।कहा कि उम्मीदवार का चयन अपने मत के द्वारा करे।उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में तमाम लोग बूथ पर जाय और अपने मत का प्रयोग करें।खासकर जो वृद्ध,विकलांग मतदाता हैं,वैसे लोगों को बूथ तक लाने में तमाम जीविका समूह के कैडर,जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर लोग मदद करने की बात कही है।मौके पर , एसडीपीओ नवीन कुमार, सीडीपीओ दर्शना कुमारी, मंझौल प्रभारी रिशा कुमारी, खोदावंदपुर, सीडीपीओ अंजना कुमारी चेरिया बरियारपुर, बाल विकास पर्यवेक्षक का श्रुति रिचा नेहा कुमारी गुड़िया कुमारी एवं अन्य मौजूद थे

Share
Now