मतदाता जागरूकता अभियान चलाया मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
प्रखंड क्षेत्र के बागवन अंतर्गत अभुआर गांव में सफल, आदिशक्ति, शिवशक्ति जीविका ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों ने सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ लोगों के बीच जागरूक करने का काम किया गया।वही कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय ने लोगों से अपील करते हुए मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार की बात कही है।कहा कि उम्मीदवार का चयन अपने मत के द्वारा करे।उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में तमाम लोग बूथ पर जाय और अपने मत का प्रयोग करें।खासकर जो वृद्ध,विकलांग मतदाता हैं,वैसे लोगों को बूथ तक लाने में तमाम जीविका समूह के कैडर,जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता लोग मदद करने की बात कही है।मौके पर जीविका एसी रणधीर कुमार,सीसी पंकज कुमार,सीएलएफ अध्यक्ष अनीता देवी,सचिव रिंकू देवी,कोषाध्यक्ष रेखा देवी,स्वच्छता पर्यवेक्षक रामचरण महतो,ग्राम आजीविका संसाधन सेवी राजकुमार,एलएचएस धीरज कुमार,सीएफ राजकुमार, स्वच्छताग्राही विपिन कुमार,आंगनबाड़ी सेविका निरसी देवी,सीएम लक्ष्मी देवी,पुष्पम कुमारी,रूबी कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share
Now