क्रिकेट जगत में होगा बड़ा धमाका विराट कोहली- बाबर आजम एक ही टीम से खेलेंगे, जानिए…

  • क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है भारत-पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते नजर आएंगे,,
  • एफ्रो-एशिया कप को फिर से कराए जाने की बात सामने आई है,,
  • बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने इसमें रुचि दिखाई है

स्पोर्टस डस्क

विश्व क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है. विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम से एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. L एक रिपोर्ट के अनुसार, एफ्रो-एशिया कप को फिर से कराए जाने की बात सामने आई है. अगर ऐसा हुआ तो कोहली, बाबर और रोहित शर्मा एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और फैन्स के लिए यह नजारा किसी सपने के सच होने जैसे ही होगा.  

बता दें कि एफ्रो-एशिया कप दोबारा शुरू करने की बातचीत दो साल पहले शुरू हुई थी, जिसमें जय शाह, जो बीसीसीआई सचिव और ACC अध्यक्ष हैं, उन्होंने रुचि दिखाई थी. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार एफ्रो-एशिया कप को दोबारा शुरू करने में अभी भी काफी समय लग सकता है. 

2007 में हुए एफ्रो एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी,वीरेंद्र सहवाग ,शाहिद अफरीदी शोएब अख्तर शहीद कई दिग्गज खिलाड़ी एक ही टीम से खेले थे, कयास लगाए जा रहे हैं एफ्रो एशिया कप होने की सम्भना है

Share
Now