विराट कोहली का नाम ‘आइसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड’ के लिए हुआ नॉमिनेट, जानें और कौन खिलाड़ी है इस लीस्ट में शामिल..

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर ‘आइसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड’ के लिए पूरी दुनिया के सात बेस्ट खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इन सात खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली व भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम भी शामिल है। भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द डीकेट अवॉर्ड के लिए दो खिलाड़ियों का जबकि अन्य पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ व श्रीलंका के स्टीव स्मिथ शामिल हैं। 

बता दें कि आइसीसी की तरफ से जिन खिलाड़ियों का चयन इस अवॉर्ड के लिए किया गया है उसमें विराट कोहली को पहले स्थान पर रखा गया है जबकि आर अश्विन लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। सबसे आखिरी यानी सातवें स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। यही नहीं इस लिस्ट में शामिल एबी डिविलियर्स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

Share
Now