अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये घटना नौ दिसंबर की है।
पूर्वी लद्दाख के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये घटना नौ दिसंबर की है। झड़प के बाद दोनों देशों के सैनिक पीछे हट गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में याग्त्से में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प हुई है। इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ के सैनिक जख्मी हो गए हैं। हालांकि कोई भी भारतीय सैनिक गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है
सूत्रों का कहना है कि यह झड़प 9 दिसंबर को उस वक्त हुई जब चीनी सैनिक याग्त्से एरिया में आए। उनकी इस कार्रवाई पर भारतीय सैनिकों ने पलटवार करते हुए उन्हें खदेड़ा। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद दोनों देशों के सेना के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई और मामले को सुलझा लिया गया।