मणिपुर में फिर भड़की हिंसा… दोबारा लगा कर्फ्यू, 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद

मणिपुर के एक बार फिर सुलग उठने के बाद दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया. सोमवार को राज्यभर में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया. इससे पहले सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी.

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर से इलाके में तनाव बढ़ गया. राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में भीड़ ने घरों में आग लगा दी. इसके बाद आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने पहुंचकर हालात को काबू किया.

एक बार फिर से हिंसा भड़कने के कारण दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया. सोमवार को राज्यभर में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया. इससे पहले सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी

Share
Now