विजय की हुई ‘जीत’ : बांका में भी एनडीए ने लहराया विजय का परचम , 341 मतों से जीते….

बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बांका में भी देखने को मिला है। यहां चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने नजदीकी राजद प्रत्याशी संजय कुमार को 341 वोटों से हराया। हालांकि अभी जिला प्रशासन की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

बताते चलें, कुल 14 टेबुल पर हुए वोटों की गिनती के बाद एनडीए उम्मीदवार 2141 वोट मिले। वहीं राजद 1750 वोट प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर रहीं शिम्पल देवी को 1115 वोट प्राप्त हुए।

NDA घटक दल जीत का सिलसिला आरा में भी देखने को मिला। यहां NDA प्रत्याशी राधा चरण साह 1043 वोटों से जीत गए हैं। चुनाव में NDA प्रत्याशी राधा चरण साह को 3349 वोट प्राप्त हुए, वहीं महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को मिले 2306 वोट प्राप्त हुए। हालांकि राधा चरण सिंह की जीत का औपचारिक एलान अभी बाकी है।

रिपोर्ट – अमित कुमार सिन्हा

Share
Now