विजय रूपाणी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना…

राहुल गांधी अपने एक ट्वीट को लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राहुल गांधी पर गुजरात सरकार की पहल को खुद का आइडिया बताने का आरोप लगाया है।

दरअसल, कांग्रेस नेता ने हिमाचल प्रदेश सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को चुनने को लेकर किए जा रहे सर्वे की तारीफ की और कहा कि उन्होंने इसका सुझाव कुछ समय पहले ही दिया था।

राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार की पहल को कॉपी करना और उसे अपना आइडिया बताकर बेचना आपको शोभा नहीं देता। सीएम रुपाणी ने आगे कहा कि मैं ये उम्मीद नहीं करता कि आपको सबकुछ पता होगा, लेकिन आपकी स्क्रिप्ट लिखने वालों को तो ज्यादा जानकारी होगी।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजय रुपाणी आगे लिखते हैं कि ‘One defeat, One reinvention’ पॉलिसी के बारे में आप क्या कहते हैं. विजय रुपाणी ने गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया है. जिसमें आनंदीबेन पटेल ने 2016 में बतौर सीएम वन विलेज, वन प्रोडक्ट योजना का ऐलान किया था.

Share
Now