मीटिंग के दौरान जी भरकर गालियां देने वाले IAS अफसर का वीडियो वायरल! पैदल चलने वाले…..

बिहार के एक सीनियर IAS अधिकारी का मीटिंग में गाली देते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें ये अधिकारी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आम लोगों के साथ सरकारी अफसरों को भी गाली दे रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर के लिए भी इस अफसर ने गाली का इस्तेमाल किया है.

मीटिंग में वो ये भी कह रहे हैं कि मुझे लिखकर दो….मैं मां-बहन एक करता हूं. वो चेन्नई शहर का उदाहरण देते हुए बिहार के लोगों को गाली दिए हैं. वो गाली देते हुए कहते हैं कि …यहां लोग रेड लाइट पर भी हॉर्न बजाते हैं. कभी देखे हो चेन्नई में किसी को लालबत्ती पर हॉर्न बजाते हुए. यहां के लोगों को कोई समझ ही नहीं है…

Share
Now