बीजेपी नेता का फूट फुट कर रोने का वीडियो वायरल! बोले विधायक मुझे मारने…… - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

बीजेपी नेता का फूट फुट कर रोने का वीडियो वायरल! बोले विधायक मुझे मारने……

अलीगढ़ भाजपा SC मोर्चा के मंत्री के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। इसमें मंत्री इगलास विधायक पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शिलान्यास पत्थर में सांसद का नाम देखकर वह भड़क गए। मुझसे बोले कि कुर्सी से उठ और जमीन पर बैठ। मुझे मारने के लिए दौड़े, लेकिन मैं वहां से भाग गया। मैं मर जाऊंगा।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर इगलास विधायक से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि हैं पीड़ित
दरअसल, इगलास ब्लॉक प्रमुख के दामाद अरुण कुमार फौजी भाजपा के एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं। वह इगलास में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में भी काम करते हैं। मंगलवार को क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन होना था। इसमें इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे।

आरोप है कि वह उद्घाटन शिला पर इगलास सांसद हाथरस राजवीर दिलेर का नाम देखकर भड़क गए। सभी को अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पीड़ित का कहना है कि इगलास विधायक काफी ज्यादा उग्र हो गए थे, जिसके कारण मैं काफी डर गया था।

Share
Now