सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता का एसपी को धमकाते वीडियो वायरल…..

मेरठ। भाजपा नेता मेरठ में जीत पर इतने उत्साहित हुए के उन्होंने मेरठ के एसपी क्राइम को ही धमकी दे डाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से देश भर में भाजपा नेताओं की साग खराब हुई है

इस नेता ने सीधे भाजपा ने एसपी क्राइम को धमकी देते हुए कहा कि सरकार आज भी मेरी है कल भी मेरी है एसपी क्राइम कानून व्यवस्था को भाजपा नेता विनीत कुमार शारदा के इस वीडियो ने खूब किरकिरी कराई है।

अब देखना यह होगा कि सीएम योगी इस पर कितनी जल्दी संज्ञान लेते हैं लेकर मतगणना के दिन चुस्त दुरुस्त है इसी क्रम में गाड़ी को ले जाने की जिद पर मेरठ के इस बीजेपी नेता ने खूब किरकिरी कराई है।

भाजपा नेता विनीत सार्थक की इस वीडियो पर अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कोई कार्रवाई करते हैं।

Share
Now