अस्पताल में एडमिट गर्भवती महिला से दरिंदगी, सफाई कर्मी ने ही किया रेप….

महिला का आरोप है कि उसने (सफाई कर्मी) पहले सारे कपड़े बाहर फेंक दिए और फिर कहा कि बिना कपड़े के कहां जाओगी. इसके बाद उसने जबरन मुंह बंद करते हुए पकड़ कर रेप किया.

UP: मिर्जापुर में गर्भवती महिला से रेप

अस्पताल के सफाईकर्मी पर लगा आरोप

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक गर्भवती महिला के साथ रेप हुआ है. पीड़ित महिला 3 महीने की गर्भवती है. वह मंडलीय अस्पताल भर्ती थी. इसी अस्पताल के सफाई कर्मी पर उस महिला से रेप का आरोप है. घटना के बाद से ही आरोपी सफाई कर्मी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

तबियत खराब होने के कारण गर्भवती महिला को उसके पति ने इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में 7 मई यानी शनिवार को भर्ती करवाया था. इसी दिन रात 9-10 बजे के बीच आरोपी सफाई कर्मी जब महिला मरीज वॉर्ड के बाथरूम में कपड़े बदल रही थी. तभी आरोपी सफाई कर्मी बाथरूम के अंदर घुसा और फिर उसने गर्भवती महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया.

महिला का आरोप है कि उसने (सफाई कर्मी) पहले सारे कपड़े बाहर फेंक दिए और फिर कहा कि बिना कपड़े के कहां जाओगी. इसके बाद उसने जबरन मुंह बंद कर पकड़ कर रेप किया. पीड़ित महिला जब चीखी चिल्लाई तो वहां पर कुछ महिलाएं पहुंची. उन्होंने पीड़ित महिला को बाथरूप से बाहर निकाला. इसी बीच मौका पाकर आरोपी सफाई कर्मी फरार हो गया.

वहीं, घटना के बाद पीड़ित महिला को मंडलीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया. जिसके बाद वह अपने घर चली गई. घटना के वक्त पति अस्पताल में नहीं था. जब इसकी जानकारी पति को हुई तो वह उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचा और वहां उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया. उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. आरोपी सफाई कर्मी का नाम साहिल बताया गया है.

Share
Now