विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म में निभाएंगे अमर योद्धा का किरदार

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी एक्टिंग के लोगों के दिलों पर कब्जा कर चुके हैं। अपनी हर फिल्म में विक्की हर बार अलग रोल में नजर आते है। नेशनल अवॉर्ड जीत चुके विक्की कौशल अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करना पसंद करते हैं। अभिनेता इस समय अपनी अगली  फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में व्यस्त हैं। हालांकि विक्की के पास ऑफर्स के लंबी लिस्ट है।  इस फिल्म में विक्की कौशल महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे।

आपको बता दें कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी के बाद डायरेक्टर आदित्य धर ही इस फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने विक्की कौशल को लीड रोल में रखने का फैसला किया है।

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए आदित्य धर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2021 के अप्रैल माहीने में शुरू की जाएगी। इस फिल्म को वे 3 पार्ट में बनाकर रिलीज करेंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन का भी चुनाव कर लिया गया है। सबसे पहला शेड्यूल यूरोप में खासकर ब्रिटेन में शुरु किया जाएगा। इसके अलावा आइसलैंड और हमारा फाइनल शेड्यूल मुंबई में किया जाएगा।

Share
Now