सहारनपुर पुलिस द्वारा वंश हत्याकांड कांड का खुलासा 03 आरोपी गिरफतार …

थाना रामपुर मनिहारन, देवेन्द्र कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी मौहल्ला कायस्तान थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर द्वारा थाना रामपुर मनिहारन पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई थी कि उसके भतीजे वंश (उम्र करीब 17 वर्ष) पुत्र बिल्लू उर्फ जितेन्द्र नि0 मौ0 कायस्तान कस्बा व थाना रामपुर मनि0 जनपद सहारनपुर जो कक्षा 10 मे गोचर इंटर कालेज कस्बा रामपुर मनिहारन में पढता है कि मदरलैण्ड स्कूल के पास दिल्ली रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के चाचा द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना रामपुर मनिहारन पर मु0अ0सं0 122/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 14-04-2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड, सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारन श्री विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा गंदेवड़ा अड्डे से उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 हत्यारोपियों क्रमशः 1- वैभव (उम्र करीब 18 वर्ष) पुत्र विकास नि0 लुण्ढा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, 2- हिमांशु (उम्र करीब 20 वर्ष) पुत्र सतीश, 3- लक्ष्य भारती (उम्र करीब 15 वर्ष) पुत्र सतीश नि0गण उमाही कला थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया 01 आलाकत्ल अवैध तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर व घटना मे प्रयुक्त डिस्कवर मो0सा0 रंग नीला नं0 DL6SAF 3902 व टीवीएस स्कूटी नं0 UP11BB5391 बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामपुर मनिहारन पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- वैभव पुत्र विकास नि0 लुण्ढा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
2- हिमांशु पुत्र सतीश नि0 उमाही कला थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
3- लक्ष्य भारती पुत्र सतीश नि0 उमाही कला थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
बरामदगी का विवरणः-
1- घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 खोखा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर साइकिल नं0 DL6SAF 3902
3- घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी नं0 UP11BB5391
पूछताछ का विवरणः-
देवराज (उम्र करीब 14 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार नि0 मौ0 कायस्तान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन मदरलैण्ड स्कूल तेलीपुरा में कक्षा 7 मे पढता है तथा अभियुक्त लक्ष्य भारती पुत्र सतीश उपरोक्त कक्षा 9 मे मदरलैण्ड स्कूल मे पढता है। दिनांक 11-04-2022 को लक्ष्य ने देवराज के बैग की तनी इंटरवल मे तोड दी थी जिससे दोनो की आपस मे कहासुनी व मारपीट हो गयी थी, तो इस बात को लक्ष्य भारती ने अपने भाई हिमांशु व अपने दोस्त वैभव जो मदरलैण्ड स्कूल मे कक्षा 12 मे पढता है को बतायी तथा देवराज ने इस बात को अपने ही पडोसी वंश जो कक्षा 10 मे गोचर इंटर कालेज कस्बा रामपुर मनिहान मे पढता था को बतायी, तो फिर वैभव व वंश की इंस्टाग्राम पर आपस मे एक दूसरे को देख लेने की होकटोक हुई और दिनांक 13.04.22 को स्कूल की छुट्टी होने के बाद आपस मे एक दूसरे को देख लेने की बात हुई। लक्ष्य भारती, हिमांशु व वैभव की प्लानिंग के अनुसार तमंचा लेकर स्कूल के बैग मे रखकर लक्ष्य व वैभव मो0सा0 पर स्कूल गये तथा स्कूल की छुट्टी होने से पहले हिमांशु स्कूटी से स्कूल के बाहर पुलिया पर आ गया जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तो उसी वक्त वंश भी स्कूल के बाहर पुलिया पर पहुँच गया वैभव व लक्ष्य भारती स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही मेन रोड पर मो0सा0 से पुलिया के पास आये तो वंश पुलिया पर खडा हुआ था दोनो मे कहा सुनी और हाथापाई हुई तभी हिमांशु व लक्ष्य ने वंश के दोनो हाथ पकड लिये तथा वैभव ने अपने बैग मे से तमंचा निकालकर वंश की गर्दन मे गोली मार दी और वैभव तथा लक्ष्य मो0सा0 पर तथा हिमांशु स्कूटी पर वहाँ से भाग गये। अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1- श्री विशाल श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
2- व0उ0नि0 कपिल देव थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
3- उ0नि0 बिजेन्द्र सिह रावल थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
4- उ0नि0 करन नागर थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
5- का0 722 अजय तोमर थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
6- का0 688 प्रवीण थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर

Share
Now