May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड एक बार फिर हुआ शर्मसार- धर्मनगरी हरिद्वार-चेंजिंग रूम में ले जाकर’4’साल की मासूम से दुष्कर्म!

हरिद्वार (Express News Live) उत्तराखंड से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आयी है। हरिद्वार जिले में नमामि गंगे घाट के चेंजिंग रूम में ले जाकर एक शादीशुदा आदमी ने चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया है।

घटना के बाद पीड़िता की मां ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद श्यामपुर पुलिस ने आरोपी दीपक निवासी गांव कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि चंडीगढ़ आदापुर के नीचे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक चार साल की मासूम बुधवार देर शाम नमामि गंगे घाट पर खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी उसे नमामि गंगे घाट पर बने एक चेंजिंग रूम में ले गया और मासूम के साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। बताया गया कि आरोपी नशे का आदि है।

Share
Now