May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Uttrakhand:SSP देहरादून की नई पहल ,नाइट ड्यूटी में पुलिसकर्मियों मिलेगी चाय और बिस्कुट!

  • देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बढ़ती सर्दी को देखकर की नई पहल की शुरुआत।
  • नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी बिस्किट और चाय।
  • एसएसपी ने कहा है के नई पहल पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर चुस्ती फुर्ती दिलाने का कार्य करेगी।

देहरादून : देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बढ़ती ठंड औऱ पुलिसकर्मियों को सहूलियत देते हुए एक पहल की शुरुआत की है. जी हां आपको बता दें कि अब जिले में नाइट ड्यूटी जैसे गस्त/पिकेट और बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियो को रात 2 बजे के बाद चाय और बिस्कुट मिलेगा जिसके निर्देश प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को दिए गए हैं.

बता दें कि एसएसपी ने इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनों में बांटा है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियो को चाय बांटने की जिम्मेदारी रात्रि गस्त और पिकेट चैकिंग के  लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है।

रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा औऱ उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिलाना तथा ड्यूटी के दौरान सजग रखना है।

Share
Now