- रेलवे बोर्ड ने कहा- 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेनें
- 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए बुक टिकटें भी होंगी रद्द
- और तमाम टिकटों का पैसा रिफंड होगा
देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे. हालांकि बाद में कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और तमाम अन्य गाड़ियां भी पटरियों पर दौड़ाई गईं. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर कहा है कि फिलहाल 12 अगस्त तक नियमित रूप से चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी.
वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों को लेकर खबर है। जी हां रेलवे बोर्ड ने देहरादून से 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक रोक लगा दी है। बता दें कि इन ट्रेनों का 30 जून से नियमित तौर पर संचालन होना था जिसमे उत्तराखंड से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु , महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों के हजारों यात्रियों ने इन ट्रेनों में आरक्षण भी करा लिया था। लेकिन रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन पर फिलहाल 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है जिससे यात्रियों में निराशा है।
30 जून से ट्रेनें संचालित करने का था प्लान
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों देहरादून से नई दिल्ली और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली जनशताब्दी ट्रेनों को यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नियमित संचालित करने का फैसला लिया था। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दोनों ट्रेनों को संचालित कर भी दिया गया।
शेष ट्रेनों को 30 जून से संचालित किया जाना था। लेकिन बढ़ते कोरोना के मामले औप वर्तमान में संचालित 200 से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की बेहद कम संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक रोक लगा दी है।
इन ट्रेनों के संचालन पर रोक
- रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-
- हावड़ा दून एक्सप्रेस,
- उपासना एक्सप्रेस,
- देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस,
- देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस,
- देहरादून-वाराणसी दून एक्सप्रेस,
- देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस,
- देहरादून-इंदौर इंदौर एक्सप्रेस,
- देहरादून-मुंबई बांद्रा एक्सप्रेस,
- देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस,
- देहरादून-अमृतसर, देहरादून-मुजफ्फरनगर,
- देहरादून मदुरई, देहरादूनव-
- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस,
- देहरादून – सहारनपुर पैसेंजर,
- देहरादून -कोच्चिवैली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।