Uttrakhand: प्रदेश में’CORONA’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड- एक ही दिन में 239 नए पॉजिटिव- जानिए कहां तक पहुंचा आंकड़ा….

  • उत्तराखंड में 1 दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले,
  • 239 में कोरोना की पुष्टि,
  • आंकड़ा पहुंचा 4500 के पार

देहरादून-आज एक बार फिर उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए। लगातार 3-4 दिन से कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा कहर नैनीताल, देहरादून, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में सामने आ रहे हैं। वहीं सरकार के इन चारों जिलों मेंबढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए यहां सप्ताह में दो दिन शनिवार औऱ रविवार कोलॉकडाउन लागू किया है।

उत्तराखंड में लगातार पिछले 4 दिनों से राज्य में एकाएक बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले देख लोगों में दहशत का माहौल बन रहा था लेकिन आज सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद फिर से कोरोनावायरस बेलगाम होने की दिशा में पहुंच गया है।

उत्तराखंड में रविवार को आए स्वास्थ्य बुलेटिन में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक ही दिन में 239 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 4515 पहुंच गया है जबकि 35 लोग आज डिस्चार्ज हुए हैं जो आंकड़ा 3116 पहुंच गया है अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1311 लोग अपना उपचार करा रहे हैं। रविवार को आए हेल्थ बुलेटिन में सबसे ज्यादा 150 मामले हरिद्वार जिले में आए हैं,

जबकि 12 मामले उधम सिंह नगर में, 5 मामले उत्तरकाशी में, 7 मामले नैनीताल में, 4 मामले पौड़ी गढ़वाल में, 58 मामले देहरादून में, एक मामला चमोली और एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस केस प्रकोप को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और प्रदेश के लोग भी टेंशन में हैं

Share
Now