Rajasthan:कांग्रेसी विधायकों ने दिखाई एकजुटता-कभी अंताक्षरी तो कभी-हम होंगे कामयाब एक दिन” गुनगुनाते नज़र आए…

मुख्य अंश

  • राजस्‍थान में गहलोत समर्थक विधायक जयपुर के होटल में अंताक्षरी खेलते देखे और सुने गए
  • जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रह रहे विधाायकों ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत भी गाया
  • मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थन में कांग्रेस के 102 विधायकों के होने का दावा किया है

जयपुर : राजस्‍थान में जारी सियाससी घमासान के बीच रिजॉर्ट में वक्‍त बिता रहे कांग्रेस विधायक इन दिनों तरह-तरह की गतिविधियों में हिस्‍सा ले रहे हैं। यहां वे योग के साथ-साथ तैराकी और खाना बनाने की गतिविधियों में भी हिस्‍सा ले रहे हैं, जिसका वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। अब रिजॉर्ट में रह रहे कांग्रेस विधायक ‘अंताक्षरी खेलते’ नजर आए हैं। इस अंताक्षरी के जरिये उन्‍होंने अपने सियासी विरोध‍ियों को भी संदेश दे दिया कि वे अपने मकसद में कामयाब जरूर होंगे। वे राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1284754167081271296?s=19

जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रह रहे गहलोत समर्थक विधायक यहां अंताक्षरी खेलते नजर आए। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे एक साथ ‘हम होंगे कामयाब’ गाते हुए भी देखे और सुने जा रहे हैं।

वहीं, इससे पहले सभी विधायकों ने शनिवार देर रात एक साथ बैठकर लगान फिल्म देखी थी। विधायकों के अंताक्षरी खेलते हुए भी तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान विधायकों में चर्चा थी कि जल्द से जल्द यह सियासी मैच जीता जाए और घर वापसी हो।

बाड़ेबंदी में विधायक बोर न हों, इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। एक दिन पहले यहां कुकिंग क्लास भी रखी गई थी। साथ ही विधायक फुटबॉल और अन्य खेल खेलते भी दिख रहे हैं।

Share
Now